Sukanya Samridhi Yojana:- एक और नई योजना आपकी बेटियों के लिए । अगर आप अपनी बेटी का भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते है तो ये योजना आपकी बेटियों के लिए ही है । इस योजना का नाम सुकन्या समृधि योजना है इस योजना में अपनी बेटियों के लिए निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प है यह योजना भारत सरकार द्वारा संचालित है और हर परिवार इस योजना का लाभ ले सकता है ।
भारत देश की बेटियों के लिए सरकार ने शुरू की सुकन्या समृधि योजना
सुकन्या समृधि योजना एक बचत योजना है इस योजना का खासतौर पर बेटियों की शिक्षा और शादी के खर्चे को ध्यान में रखकर तैयार की गई है । इस योजना में निवेश करने पर अच्छा ब्याज मिलता है फिलहाल इस योजना पर 8.5% ब्याज दर है । इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के लिए 10 साल की उम्र तक अकाउंट खोल सकते है । अगर आप अपनी बेटियों के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपको अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृधि योजना के तहत बेंक में खाता खुलवाना होगा। और हर महीने या सालाना आपको पैसा इस खाते में जमा करना होगा जिससे की आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित रहें ।
सुकन्या समिधि योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- माता-पिता या अभिभावक के पास एक वैध पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
- इस को लाभ सिर्फ एक परिवार की दो ही बेटियों को दिया जायेगा।
- तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो (माता-पिता व बेटी)
- निवास प्रमाण पत्र
किस प्रकार कर सकते है सुकन्या समृधि योजना के लिए आवेदन
- सुकन्या समृधि योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीक डाकघर या बैंक जाना होगा।
- यहाँ से आपको सुकन्या समृधि योजना का फॉर्म लेना होगा।
- इसके बाद फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद कम से कम ₹ 250/- से शुरुवाती राशि जमा करनी होगी।
सुकन्या समृधि योजना खता की मुख्य विशेषताएँ
- खाते मे एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रू तथा अधिकतम 1,50,000 रू जमा किए जा सकते है
- खाता कन्या के नाम से उसके किसी अभिभावक द्वारा खोला जा सकेगा जिसने खाता खोलने की तारीख को 10 वर्ष की उम्र प्राप्त ना की हो
- एक कन्या के नाम से केवल एक खाता खोला जा सकता है।
- खाता डाकघर अथवा अधिकृत बैंकों की शाखाओं में खोला जा सकता है।
- खाता धारक की उच्च शिक्षा में होने वाले खर्चों के लिए खाते से आहरण किया जा सकता है।
- कन्या की आयु 18 वर्ष होने के उपरांत उसके विवाह के लिए खाते को समय पूर्व बंद किया जा सकता है।
- खाता पूरे देश में एक डाकघर/बैंक से दूसरे डाकघर/बैंक में स्थानांतरित किया जा सकता है।
- खाता खोले जाने की तारीख से 21 वर्ष पूर्ण होने पर खाता परिपक्व हो जाता है।
- खाते में जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छूट उपलब्ध है।
- खाते में अर्जित सम्पूर्ण ब्याज आयकर अधिनियम की धारा 10 के तहत कर मुक्त है।
Sukanya Samridhi Yojana (सुकन्या समृधि योजना) का लाभ
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपकी बेटी 5 साल की है और और अब आप 2025 में सुकन्या समृधि योजना में निवेश कर रही है और लगातार 2025 से 2040 तक निवेश करें । इस योजना के तहत आपको 15 साल तक आपने हर साल कम से कम ₹ 20,000/- जमा करवाएं और 15 साल बाद जमा की गई कुल राशि 3 लाख रूपए होगयी और आपका इस योजना के तहत खुला खाता कुल 21 साल बाद यानि 2025 से 2046 में मैच्योर होगा । निवेश पर सालाना आपको 8.2% ब्याज दर मिलेगी यानी की 21 साल पुरे होने पर कुल ब्याज ₹ 6,23,677/- होगा । 21 साल पुरे होने पर आप निवेश + ब्याज (3,00,000 + 6,23,677 = 9,23,677/-) का पैसा निकलवा सकेंगे
| Event | Link |
|---|---|
| योजना नियम के लिये क्लिक करें | 2014 | 2016 | 2019 |
| योजना के फॉर्म के लिये क्लिक करें | Link |
| योजना में देय ब्याज के लिये क्लिक करें | Link |

- Haryana Lado Lakshmi Yojana
Haryana Lado Lakshmi Yojana:- हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है जिस योजना का नाम ‘लाडो लक्ष्मी योजना‘ है | केंद्र में राज्य सरकार की तरफ से महिलाओं व बेटियों को आगे बढाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है | सरकार… - Haryana Ration Card
Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department (Government of Haryana):- Haryana Food Supplies has launched a portal to download BPL (Below Poverty Line) / AAY (Antyodaya Anna Yojna) / OPH (Other Poverty Holding) / APL (Above Poverty Line) Ration Card of Haryana State Candidates. Name of Scheme: BPL / AAY / OPH / APL Ration Card Eligibility: Only… - PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिनांक 22 जनवरी 2024 को एक नई योजना की घोषणा की जिसका नाम PM Surya Ghar – Muft Bijli Yojana है । इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ लोगों के घरों में रूप टॉप सोलर पैनल लगाकर उनके बिजली बिल पर होने वाले खर्चे… - EPDS Har Ghar Har Grihni Scheme
EPDS Har Ghar Har Grihni Scheme Haryana:- Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department, Haryana has launched a portal for Gas Cylinder Subsidy to All those Family whose Family Income is Less than or equal to Rs. 1.80 Lakh verified in Family ID (PPP). ALL BPL Ration Card Holder / Families are eligible for this scheme… - LIC Bima Sakhi Yojana
LIC Bima Sakhi Yojana:- केंद्र सरकार और राज्य सरकार महिलाओ को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए नई-नई योजना चलती रहती है। इसी तरह केंद्र सरकार ने हरियाणा के पानीपत जिले में महिलाओ के लिए इस योजना को शुरू करने की घोषणा की । यह योजना हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने…





